वॉइस ऑफ मीडिया(उर्दू विंग) के मध्यप्रदेश अध्यक्ष पद पर रियाज़उद्दीन शेख साहब की नियुक्ति

 संस्थापक अध्यक्ष संदीप काले और उर्दू विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती हारून नदवी ने किया एलान


"वॉइस ऑफ मीडिया" भारत के मशहूर मारुफ कई न्यूज़ पेपर्स चैनल्स के डायरेक्टर्स एडिटर्स की एक बड़ी संस्था है, जो बहोत ही कम मुद्दत में मुल्क के 23 राज्यों में फैल गयी है, और क़रीब 20 हज़ार पत्रकार इस संस्था से जुड़ गए हैं, ये संस्था पत्रकारों की सुरक्षा और उनके राइट्स हुक़ूक़ की लड़ाई के साथ साथ पत्रकारिता की हिफाज़त और पॉज़िटिव जॉर्नलिज़्म, सकारात्मक पत्रकारिता पर यक़ीन रखती है, और काम करती है, पत्रकारों की सुरक्षा, उनके घर, उनकी स्वास्थ, उनके बच्चों की बेहतर शिक्षा, उनके परिवार की हर तरह से रक्षा सुरक्षा इस संस्था का अहम मकसद और मिशन है, इस संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संदीप काडे साहब और उर्दू विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती हारून नदवी साहब ने मध्य प्रदेश राज्य उर्दू विंग की ज़िम्मेदारी अध्यक्षता इंदौर शहर के मशहूर दैनिक आगाज़ ए चंदन के खरगोन ज़िला के ब्यूरो चीफ जनाब रियाज़ उद्दीन शेख साहब को सौंपी है, जो शैक्षणिक और सामाजिक क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर काम करते हैं, इस संस्था का मानना है कि सकारात्मक पत्रकारिता ही इस प्यारे देश को बचाएगी, हमें उम्मीद है कि हर इलाक़े के पत्रकार अपने हुक़ूक़ अपने रॉइट्स की सुरक्षा और पत्रकारिता की सुरक्षा देश की सुरक्षा के लिए आगे बढ़ कर इस संस्था के साथ जुड़ें, काम करें,इस देश को आपकी ज़रूरत है, जैसे गोरे अंग्रेज़ों से इस प्यारे मुल्क की हिफाज़त आपके क़लम आपकी ज़ुबान आपकी पत्रकारिता ने की थी आज फिर देश आपको पुकार रहा है,जुड़ने के लिये आप ज़िम्मेदारों से कॉन्टैक्ट करें

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.