निकाह आसान करो,नबी का फरमान है, मंगनी की फुजूल रस्म ख़तम करो : मुफ्ती हारून नदवी

धुलिया में खाटिक समाज के 16 इज्तेमाई निकाह का कामियाब प्रोग्राम 

(धुलिया) 18 जनवरी सुबह 11 बजे धुलिया शहर में मुस्लिम खाटिक समाज के 16 जोड़ों की इज्तेमाई शादियों का बहोत ही उम्दा अन्दाज़ में प्रोग्राम हुवा,महराष्ट्र ,एमपी,और गुजरात से बड़ी तादाद में बिरादरी के ज़िम्मेदार और तमाम लोगों ने शिरकत की, इस मौके पर मुल्क के मशहूर मक़बूल महबूब आलिम ए दीन,वॉइस ऑफ मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और खाटिक बिरादरी के ही जिम्मेदार आलिम मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी की ख़ुसूसी शिरकत ने प्रोग्राम में चार चांद लगा दिये,मुफ्ती साहब ने अल्लाह और उसके रसूल का पैग़ाम सुनाते हुए लोंगो को ख़ुसूसन औरतों को नसीहत करते हुए फरमाया की अगर ज़िन्दगी में सुकून चाहते हो तो फिर निकाह को नबी की सुन्नत के मुताबिक ही करो, ये फ़ुज़ूल खर्ची, झूठी शान, हल्दी मंगनी यों में लाखों रुपये खर्च करना अल्लाह और उसके नबी से बगावत है, जो ज़िन्दगी में तबाही लाती है, ये ट्रक के नीचे अण्डे फोड़ना ये अक़ीदे और ईमान इस्लाम के ख़िलाफ़ है,बहोत ही प्यारी नसीहतें मुफ्ती हारून साहब ने फरमाई,ये इज्तेमाई शादियों का प्रोग्राम जो पहले राजीनीति का शिकार हो जाता था और दोपहर 1 या 2 बजे तक निकाह लगते थे मुफ्ती साहब और ज़िम्मेदारों ने इसको 11 बजे ही ख़तम करदिया, जिस से बहोत लोगों में ख़ुशी हुई और हज़ारों लोगों को  खाना खिलाने में सारे इन्तेज़ाम में बड़ी आसानियाँ होगई, दोपहर 2 बजे तक सारे लोग, बारातें घरों को निकलना शुरू होगई, इस मौक़े पर बिरादरी के महाराष्ट्र सदर मोहतरम एल ए शेख साहब, माजी सदर हाजी हुस्नउद्दीन साहब, और वो लोग जिनका बड़ा योगदान रहा प्रोग्राम को कामियाब बनाने में उनका सत्कार सम्मान भी किया गया, मुफ्ती साहब ने सबको ख़ूब दुआएँ दी,ख़ुत्बा ए निकाह पढ़ा और दुआ का मन्ज़र बड़ा हसीन था, ऐसा लग रहा था कि कोई बड़ा इज्तेमा का मन्ज़र है,अल्लाह ने इस इज्तेमाई निकाह के प्रोग्राम को बड़ा कामियाब  किया..

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.