वक्फ कानून 2025 रद्द करने की मांग — जलगांव में जेल भरो आंदोलन को व्यापक समर्थन


 जलगांव,(प्रेस रिलीज) ९अक्टूबर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मार्गदर्शन में “वक्फ बचाओ समिति, जलगांव” द्वारा आगामी 27 अक्टूबर 2025 को जलगांव में आयोजित किए जाने वाले धरना आंदोलन और जेल भरो आंदोलन को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है।

वक्फ कानून 2025 को मुस्लिम समाज की धार्मिक संपत्तियों, मस्जिदों, मदरसों और कब्रस्तानों के अधिकारों पर हमला बताते हुए समिति ने इस कानून को तत्काल रद्द करने की मांग की है।

आगामी आंदोलन की तैयारी हेतु समिति के मुफ्ती खालिद, फारूक शेख, हाफिज रहीम पटेल, अनीस शाह और मौलाना गुफरान शेख ने धरणगांव, एरंडोल और पालधी में दौरे किए। प्रत्येक जगह पर स्थानीय नागरिकों, इमामों, समाजसेवकों और युवा वर्ग ने आंदोलन के प्रति उत्साहपूर्वक समर्थन व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि यह संघर्ष सिर्फ एक कानून के खिलाफ नहीं बल्कि हमारी आस्थाओं और वक्फ की हिफाजत के लिए है।

वक्फ बचाओ समिति के फारूक शेख ने बताया कि 27 अक्टूबर को जलगांव में होने वाला धरना आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा, जिसके बाद जेल भरो आंदोलन भी किया जाएगा।

वक्फ बचाओ समिति के मुफ्ती खालिद ने समाज के सभी तबकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस आंदोलन में शामिल होकर वक्फ संपत्तियों की रक्षा के इस ऐतिहासिक संघर्ष का हिस्सा बनें

Post a Comment

0 Comments