राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती हारून नदवी और महाराष्ट्र अध्यक्ष मुजतबा फारुक साहब ने किया एलान..
जलगांव (मुफ्ती हारून नदवी) "वॉइस ऑफ मीडिया" भारत के 25000 पत्रकारों की ऎसी संघठन है जो बहोत कम समय में मुल्क के 27 राज्यों में अपना नेटवर्क फैला चुकी है,जिसका अहम मकसद है पत्रकार और पत्रकारिता की सुरक्षा,जिसका मिशन और सन्देश है की सकारात्मक पत्रकारिता ही देश और देश वासियों को बचा सकती है,पॉजिटिव जरनालिज़म के ज़रिये ही देश और देशवासियों की सच्ची सेवा हो सकती,साथ ही असल मकसद है पत्रकार की रक्षा सुरक्षा,उसके परिवार की सुरक्षा,उसके बच्चों की बहतर एजुकेशन, हर तरह से उसका ख्याल रखना ये वॉइस ऑफ मीडिया का काम है, इसके राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष संदीप काले और उनकी पूरी टीम इस मिशन को लेकर कामियाबी के साथ तेज़ी से आगे बढ़ रही है, उर्दू विंग को भी बुनियाद में शामिल किया और मुल्क के बड़े मशहूर बेबाक सकरात्मक पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखने वाले पत्रकार वायरल न्यूज़ और नदवी टाइम्स के एडिटर मुफ़्ती हारून नदवी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया, उन्होंने महारष्ट्र की ज़िम्मेदारी अध्यक्षता डेली एशिया एक्सप्रेस औरंगाबाद के जनाब मुजतबा फारुक साहब को सोंपी,आज मुजतबा साहब और राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ़्ती हारून साहब की सहमति से महारष्ट्र की कार्यकारिणी घोषित कर दी गयी,
1) मुजतबा फारुक, (अध्यक्ष )
2) नईम खान सलीम खान, नांदेड़ (कार्याध्यक्ष )
3) डॉ. अखतर हुसैन पटेल,(कार्याध्यक्ष )जयसिंगपुर (कोल्हापुर )
4) मो. सादिक अब. रज़्ज़ाक़, नांदेड़ (उपाध्यक्ष )
5) डॉ.ज़ुबैर नदीम, अकोला
(उपाध्यक्ष )
6) अनवर इस्माइल खान, मालेगाँव, (उपाध्यक्ष)
7) शोएब मोहम्मद इदरीस अन्सारी, पुणे
(उपाध्यक्ष )
8) अ. सईद अ. सत्तार पटेल,जलगांव (सरचिटणीस )
9) एडवोकेट मोहम्मद शाहेद, नांदेड़ (सहसरचिटणीस )
10) शेख रिज़वान शेख रऊफ, भालोद यावल, (खजिनदार )
11) सैयद साबिर अली, बुलडाणा, (कार्यवाहक )
12) खान लियाक़त अली ( कार्यवाहक )
13) मोहम्मद युसूफ अन्सारी, धुळे (संघटक )
14) वासिक़ नवेद, खामगांव, बुलढाणा, (संघटक )
15) फेरोज़ खान मुख़्तार खान, जालना, (संघटक )
16) शेख अशफाक कुरैशी, बुलढाणा, (संघटक )
17) मोहम्मद मुशताक करीमी, जलगांव,( प्रवक्ता )
18) सलाहउद्दीन अदीब, भूसावल, (परसिद्धि प्रमुख )
19) शेख मुज़म्मिल हुसैन, नंदुरबार, (सदस्य )
20) बासित नासीर बेग, जालना, (सदस्य )
21) मोहम्मद अंसार सत्तार ख़ाटिक, सिल्लोड़, (सदस्य )
22) जमील इसा बेग, औरंगाबाद, (सदस्य )
23) शेख नइमुद्दीन काशफी, औरंगाबाद, (सदस्य )
24) अज़हर अय्यूब क़ादरी, पुणे, (सदस्य )
25) अंसारी सैफुर्रहमान, धुळे, (सदस्य )
26) ज़फर खान अतहर खान,
बुलढाणा, (सदस्य )
27) अब्दुल करीम सालार साहब, जलगांव (मार्गदर्शक )
इस तरह अभी 26 पत्रकारों की ये उर्दू विंग महाराष्ट्र की कार्यकारिणी का एलान किया जाता है. इस उम्मीद के साथ कि ये तमाम ज़िम्मेदार अपनी ज़िम्मेदारी पूरे तन मन धन से निभाएंगे, पत्रकार पत्रकारिता और देश के हित में सकरात्मक पत्रकारिता का फर्ज़ निभा कर देश को आगे बढ़ाएंगे..