Yavatmal Taluka Arni | Baba Kambal Posh Ka Salana Urs | अरनी तालुक यावतमाल में हजरत बाबा कंबल पोश का वार्षिक उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया


 यवतमाल : शम्स-उल-आरिफीन सिराज-उल-सलकीन हजरत सैयदना शाह अल-हज अब्दुल रहमान साहिब किबला, जिन्हें कम्बल पोश बाबा के नाम से जाना जाता है, का 94वां उर्स अर्नी तालुक में बड़ी धूमधाम से मनाया गया.

 5 फरवरी को शाही संदल 6, 7 व 10 फरवरी को कव्वाली का कार्यक्रम हुआ।

 6 फरवरी को शब्बीर सदाकत साबरी, 7 फरवरी को अमिल आरिफ साबरी और 10 फरवरी को रईस अनीस साबरी का की कव्वाली का आयोजन किया गया।  हमेशा की तरह हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए 8 फरवरी को बड़े पैमाने पर भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।9 फ़रवरी को कॉमेडियन कीर्तन संदीप महाराज के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

 इन सभी आयोजनों में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments