राजस्थान की मस्जिद में आग लगाने के आरोप में बीजेपी नेता गिरफ्तार, उपद्रवियों के एक समूह ने मुस्लिम विरोधी नारे लगाते हुए मस्जिद पर हमला किया.

 

BJP Leader Arrested Fire in mosque Rajasthan Alvar

एफआईआर में नामित आरोपियों में रमन गुलाटी, भावेक जोशी, रघवीर सैनी, मनोहर लाल सैनी, गढ़धारी लाल जोशी, अवतार सरदार, रतन सैनी, बाबूलाल सैनी, खुशी गुज्जर, ब्रह्मा मणि, सुभाष, कैलाश, प्रमोद और मनोहर शामिल हैं।  आरोपी रमन गुलाटी बीजेपी के अलवर मंडल का पूर्व उपजिला प्रमुख है.

 गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को दोपहर की नमाज के बाद स्थानीय हिंदुओं की भीड़ ने कथित तौर पर मस्जिद में आग लगा दी और उपद्रवियों ने मस्जिद की खिड़कियां भी तोड़ दीं.  आगजनी की घटना में जानमाज और अन्य सामान जलकर राख हो गये.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर मस्जिद पर हमला करते वक्त जय श्री राम के अलावा मुस्लिम विरोधी नारे भी लगा रहे थे.



Post a Comment

0 Comments