अरफात मदरसा के मैदान पर वॉल कम्पाउन्ड के निर्माण के लिए आमदार फारुख शाह साहेब को शादाब नगर, हाजी हाशिम हुसैन मॉडल स्कूल के परिसर के नागरिकों की जानिब से निवेदन दिया गया। निवेदन में कहा गया कि शादाब नगर में लड़कियों का मदरसा "मदरसा अरफात" के नाम से पिछले दस सालों से जारी है।मदरसे को पत्रों के जरिए तामीर किया गया है जिसको वॉल कम्पाउन्ड ना होने से सुअर, आवारा कुत्तें और बारिश का सांड पानी मदरसे में दाखिल हो जाता है जिस से वहां दिनी तालीम हासिल करने वाली लड़कियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इन परेशानियों को दूर करने के लिए आमदार फारुख शाह साहेब से आमदार फंड के जरिए मदरसे पर वॉल कम्पाउन्ड किये जाने की गुजारिश शादाब नगर , हाशिम मॉडल स्कूल परिसर के नागरिकों की जानिब से की गई ...
हलीम शमसुद्दीन अन्सारी
एम आई एम जिल्हा प्रमुख (मिडिया सेल)