'मेरे लिए निवेशकों का हित सर्वोच्च, बाकी चीजें बाद में', FPO वापस लेने के फैसले के बाद अडानी की पहली प्रतिक्रिया

Gautam Adani first statment about FPO Return

 Gautam Adani : 20,000 करोड़ रुपए का FPO वापस लेने की घोषणा के बाद अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने गुरुवार को पहली बार बयान दिया। उन्होंने कहा कि बाजार के मौजूदा हालात को देखते हुए 20,000 करोड़ रुपए के एफपीओ के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होता।

अडानी ने कहा कि उनके लिए निवेशकों का हित सबसे बड़ा है और बाकी चीजें इसके बाद आती हैं। अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि अपने 40 वर्षों के कारोबारी जीवन में उन्हें अपने सभी हितधारकों खासकर निवेशकों से उन्हें अगाध समर्थन मिला है।

लोगों के भरोसे ने दी मुझे सफलता-अडानी

उन्होंने कहा, 'पूरी तरह से सब्सक्राइब किए गए FPO के बाद इसे वापस लेने के फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया होगा। लेकिन बाजार में आज के उतार-चढ़ाव को देखते हुए, बोर्ड ने दृढ़ता से महसूस किया कि FPO के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा। यह स्वीकार करना मेरे लिए जरूरी है कि जीवन में मैंने जो भी थोड़ा बहुत हासिल किया है वह लोगों के भरोसे के चलते ही है। मेरी सभी सफलता इन लोगों की ऋणी है।'

'आगे पूंजी मार्केट की रणनीति की समीक्षा करेंगे'

उन्होंने कहा, 'मेरे लिए निवेशकों का हित सबसे बड़ा है। इसके बाद ही सभी चीजें आती हैं। इसलिए संभावित नुकसान से निवेशकों को बचाने के लिए हमने एफपीओ वापस लेने का फैसला किया है।' समूह के एफपीओ वापस लेने के फैसले के बारे में अडानी ने कहा कि इससे कंपनी के मौजूदा कामकाज एवं भविष्य की योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वह परियोजनाओं को समय पर पूरा करते रहेंगे। अडानी ने कहा, 'हमारी कंपनी के आधार मजबूत है। हमारे बैलेंश शीट में कोई खोट नहीं है और हमारी संपत्तियां ठोस हैं। बाजार के एक बार स्थिर हो जाने पर हम अपनी पूंजी मार्केट की रणनीति की समीक्षा करेंगे।'

20 हजार करोड़ जुटाने के लिए एफपीओ जारी किया था

गत 27 जनवरी को गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने 20 हजार करोड़ जुटाने के लिए एफपीओ जारी किया था। कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दे दी गई है। इस जानकारी में बताया गया है कि 1 फरवरी को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई,जिसमें शेलर सेल को वापस लेने का फैसला लिया गया। कंपनी ने कहा है कि वो निवेशकों के पैसे को वापस कर देगी। कंपनी का यह अब तक का सबसे बड़ा फॉलो-ऑप-ऑफर था।

Times Now नवभारत 

Post a Comment

0 Comments