Nashik Sexual Harrasment | नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में दो बच्चों की मां गिरफ्तार

नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में दो बच्चों की मां गिरफ्तार

 नासिक: एक ओर जहां महाराष्ट्र में महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं दूसरी ओर कल्याण से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।  यहां 32 वर्षीय महिला ने नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले 15 वर्षीय नाबालिग को शराब का आदी बना दिया।  इसके बाद उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।  महिला नासिक की रहने वाली है।

दरअसल नाबालिग का कल्याण पूर्व में घर है और उसकी मौसी नासिक में रहती है.  नाबालिग की मौसी अक्सर 32 वर्षीय महिला पड़ोसी को अपने साथ ले आती थी.  जिससे दो बच्चों की मां व नाबालिग आपस में पहले से परिचित थे

नाबालिग जब भी अपनी मौसी के घर जाता वह महिला से मिल जाता।  इसी बीच महिला ने नाबालिग को अपनी बातों में फंसा लिया और एक दिन उसे शराब पिलाई और लड़के को अश्लील वीडियो भी दिखाया, इसके बाद महिला ने नाबालिग का यौन शोषण किया और उसके साथ संबंध बना लिया.

 महिला के चंगुल में फंसा नाबालिग शराब का आदी हो गया।  वह शराब पीकर घर भी आने लगा।  साथ ही वह पढ़ाई से दूर था।लड़का दिन भर मोबाइल पर बात करता रहता था।उसकी मां ने एक दिन उसका मोबाइल चेक किया।  मां ने जैसे ही मोबाइल की गैलरी देखी तो उनके होश उड़ गए।  मां को उसके सेलफोन पर कई वीडियो मिले, जिसमें वह महिला के साथ सेक्स करता नजर आ रहा है।  नाबालिग की हरकतों के मोबाइल वीडियो देख परिजन सकते में आ गए।  पूछने पर उसने पूरी बात परिजनों को बता दी।

Post a Comment

0 Comments