Maharashtra Rajya Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में राज्यसभा की सभी छह सीटों पर उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. बीजेपी के अशोक चव्हाण, मेघा कुलकर्णी और डॉक्टर अजीत गोपछड़े, कांग्रेस के चंद्राकांत हंडोरे, एनसीपी (अजित पवार गुट) के प्रफुल्ल पटेल और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने जीत हासिल की है.
राज्यसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी की तारीख तय थी और उसी दिन वोटों की गिनती होनी थी. हालांकि किसी अतिरिक्त उम्मीदवार नहीं होने की वजह से अब वोटिंग की जरूरत नहीं होगी.
बता दें कि बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर पार्टी में आए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को उम्मीदवार बनाया था. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मिलिंद देवड़ा को कैंडिडेट घोषित किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो गए थे. कांग्रेस ने दलित नेता चंद्रकांत हंडोरे को उम्मीदवार बनाया.
महाराष्ट्र विधानसभा में इस वक्त 284 विधायक हैं. राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए हर उम्मीदवार को 41 वोटों की जरूरत होगी. संख्याबल के हिसाब से महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के 105 विधायक हैं. इस हिसाब से बीजेपी तीन उम्मीदवारों को राज्यसभा में भेज सकती है. शिंदे नीत शिवसेना, अजित पवार नीत NCP गुट और विपक्षी कांग्रेस एक-एक सीट जीत सकती है.
News Source: ABP NEWS