MNS Vasant More Resign: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले राज ठाकरे की पार्टी मनसे को बड़ा झटका लगा है. पार्टी एक फायरब्रांड नेता ने इस्तीफा दे दिया है. वसंत मोरे ने अपने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया से दी. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि, 'साहेब मुझे माफ कर दो'. वो मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की तस्वीर के आगे हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगते हुए कई तस्वीरें शेयर की है.
वसंत मोरे का इस्तीफा
वसंत मोरे ने बड़ा फैसला लेते हुए प्राथमिक सदस्य और अन्य सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. ऐसी अफवाहें थीं कि वसंत मोरे पिछले कुछ महीनों से पार्टी के कुछ वरिष्ठों से नाराज थे. इसमें उन्होंने कई शंकाएं भी व्यक्त कीं. उन्होंने आज सुबह कहा, 'एक सीमा से अधिक कष्ट सहने के बाद इंसान बहुत शांत हो जाता है. उसके बाद न तो मैं किसी से शिकायत करता हूं और न ही किसी से उम्मीद करता हूं'. कुछ ही घंटों में उन्होंने एमएनएस से इस्तीफा दे दिया.
मोरे ने इस्तीफे में क्या लिखा?
मोरे ने अपने इस्तीफे में लिखा, 'मैं पार्टी की स्थापना के बाद से (वास्तव में उससे पहले भी) पार्टी सदस्य के रूप में और अन्य पदों पर कार्य करते हुए मुझे दी गई जिम्मेदारियों और जनादेशों को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. मैं पार्टी संगठन के विकास के लिए पिछले 18 वर्षों से पुणे शहर और महाराष्ट्र में महासचिव के रूप में काम कर रहा हूं, लेकिन हाल ही में पुणे शहर के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मेरे खिलाफ पार्टी के भीतर की गई गंदी राजनीति और सवालिया निशान पार्टी के प्रति मेरी निष्ठा मेरे लिए बहुत कष्टदायक है. इसलिए आज मैं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं.'