धुले 28 अप्रैल, धुले लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में वंचित बहुजन अघाड़ी के आधिकारिक उम्मीदवार आईपीएस अब्दुर रहमान के चुनाव की योजना हेतु वंचित बहुजन अघाड़ी के जिला अध्यक्ष श्री अरविंद निकम के मार्गदर्शन में गरुड़ प्रयोगशाला धुले में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। ।
इस समय, जिला अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने वंचित बहुजन अघाड़ी के आधिकारिक उम्मीदवार अब्दुर रहमान को कड़ी मेहनत करने और प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक वोट प्राप्त करने का प्रयास करने की चुनौती दी।
इस अवसर पर एकलव्य आघाडी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री. संतोष जाधव,उत्तर महाराष्ट्र उपाध्यक्ष श्री. आबासाहेब खैरनार, जिला उपाध्यक्ष श्री. चंद्रमणि वाघ, श्री. भोजे सिंह रावल, जिला सचिव श्री. दिलीप बोरसे, तालुका अध्यक्ष श्री. अमोल पवार, शिंदखेड़ा तालुका अध्यक्ष श्री. दीपक सोनवणे, धुले शहर अध्यक्ष श्री. फकरुद्दीन खटीक, श्री. सागर चव्हाण, श्री. रहीम पटेल सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।