मालेगांव (प्रेस विज्ञप्ति) सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से शुक्रवार को रौनकाबाद स्थित नाजीरिया मस्जिद के पास इंजीनियर अब्दुल्ला खान के संरक्षण में वर्किंग कमेटी की बैठक हुई, जिसका नेतृत्व राहिल हनीफ और इब्राहिम इंकलाबी ने किया. इस बैठक में एसडीपीआई के राज्य सचिव मुश्ताक महाज को भी आमंत्रित किया गया था. इस बैठक में निकाय चुनाव और निकाय व पार्टी प्रचार-प्रसार की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई.
इस बैठक में मुश्ताक महाज ने पार्टी प्रमोशन को लेकर बेहतरीन तरीके से अपनी बातें रखीं. शहरी हालात को लेकर राहील हनीफ ने राजनीतिक संकट और मौजूदा राजनीतिक नेताओं की नाराजगी और शहर में फैली अशांति पर अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने शहरी हालात को लेकर पुलिस विभाग की अक्षमता के बारे में भी बात की.
चूंकि चुनाव के दिनों में लोगों ने कांग्रेस पार्टी को वोट दिया था, तो क्या लोग कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेंगे या नहीं? इस संबंध में इब्राहिम इंगलाबानी ने अपनी बात रखी और कहा, "क्या कांग्रेस फिर से लोगों को धोखा दे रही है? क्या कांग्रेस मुद्दों की बात कर रही है?" ऐसे कई सवाल उठाए.
एसडीपीआई की कार्यसमिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा में उम्मीदवार खड़ा किया जाए और उच्च पदाधिकारियों से मिलकर शहर की स्थिति की जांच की जाए और स्वच्छ राजनीति का अलख जगाया जाए.
इस बैठक में शहर के प्रमुख लोग और एसडीपीआई के सदस्य मौजूद थे. ऐसी जानकारी उस्मान आशिक ने प्रकाशनार्थ भेजी थी.